भिलाई।आम आदमी पार्टी ने आज जिलाधीश को भिलाई सी मार्केट और मदर मार्केट की आवंटनए को लेकर के भिलाई नगर निगम आयुक्त द्वारा ईमानदारी से अपनी कर्तव्य का पालन न करने के संबंध में शिकायत की मेहरबान सिंह ने बताया कि तत्कालीन विधायक देवेंद्र यादव के कार्यकाल में विधायक निधि से मदर मार्केट तथा सी बाजार का करोड रुपए खर्च करके रिनोवेशन तथा निर्माण किया गया था जो कि आज दिन तक दुकान आबंटित नहीं की गई।
मदर’एस मार्केट में लगभग 30 दुकान हैं जिनको रिनोवेट करके करोड़ों रुपए खर्च करके विधायक निधि से जनता के टैक्स के पैसे से बनाया गया लेकिन जनप्रतिनिधियों के अपने स्वार्थ के कारण दुकान आवंटित नहीं होने दी अपने लोगों को दुकान आबंटित करने के कारण के स्वार्थ को लेकर ही इन दुकानों का आवंटन आज दिनांक तक नहीं हो सका नियम अनुसार 6 महीने तक भिलाई नगर निगम स्थानीय सरकार द्वारा निर्णय न लेने से आयुक्त द्वारा विधि अनुसार इन दुकानों का आवंटन किया जाना था लेकिन भिलाई नगर निगम आयुक्त के द्वारा ईमानदारी से अपनी कर्तव्य का पालन न करते हुए नगर निगम अधिनियम का पालन न करते हुए जन्म प्रतिनिधियों के आदेश का पालन करते हुए दुकानों का आवंटन लंबित रखा जिससे भिलाई नगर निगम को राजस्व की हानि हुई वर्षों से बंद पड़ी इन दुकानों को अगर आवंटित कर दिया जाता तो भिलाई नगर निगम को राजस्व आना शुरू हो जाता।
भिलाई नगर से लोकसभा उपाध्यक्ष जसप्रीत सिंह ने बताया की महिलाओं के द्वारा दुकान आमंत्रित करने के लिए लिखित आवेदन दिया गया इसके अलावा कैनाल रोड के विस्थापितों को दुकान आवंटित करने का निवेदन किया गया लेकिन सभी आवेदनों पर नगर निगम के द्वारा अलग-अलग जवाब देकर की भ्रम की स्थिति पैदा की जिससे यह स्पष्ट होता है की भिलाई नगर निगम एक भ्रष्टाचार का गढ़ है जो अधिकारी हैं वह विधि अनुसार कार्य करने के बजाय जनप्रतिनिधियों के हुक्म का पालन करते हैं इतने वर्षों में इन दुकानों के आवंटन न करने से जो राजस्व की हानि हुई इसकी वसूली भिलाई नगर निगम आयुक्त तथा जिम्मेदार अधिकारियों से किया जाना चाहिए आम आदमी पार्टी इन दुकानों की आवंटन की मांग जल्द से जल्द करती है अन्यथा आम आदमी पार्टी आंदोलन की दिशा में जाने को मजबूर होगी उपस्थित सदस्य मेहरबान सिंह जसप्रीत सिंह रऊफ अंसारी हरचरण सिंह अविनाश गायकवाड धर्मेंद्र चौधरी कमल दुबे देवेंद्र बिजलीकर रामपाल आदि।
