भिलाई। दुर्ग कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि नया पारा नदी रोड मोड के आगे के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है।
मौके पर दुर्ग पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा जिससे नाम पता पूछने पर अपना हेमंत उर्फ हेमू सारथी साकिन महेश सारथी के घर के पास चंडी मंदिर के पीछे मठपारा वार्ड 03 दुर्ग जिला दुर्ग का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक धारदार चाकू को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमाक 397/2025 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर विवेचना मंे लिया गया। आरोपी को न्यायालय दुर्ग रिमाण्ड पर पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में सउनि बिहारी लाल धु्व, आर. 315 श्रवण प्रजापति की सराहनीय योगदान रही।
आरोपी का नाम व पता:-
हेमंत उर्फ हेमू सारथी उम्र 28 साल साकिन चंडी मंदिर के पीछे मठपारा वार्ड 03 दुर्ग जिला दुर्ग
जप्त सामग्री:-
01 लोहे का धारदार चाकू से




