Saturday, January 17, 2026

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले दो शराब कोचियों कुल 64 पौवा देषी शराब को किया गया जप्त… रेड कार्यवाही को देखकर फरार

डोंगरगढ़। धार्मिक नगरी डोंगरगढ़ में अवैध शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा निम्न कार्रवाई की गई।

मुखबीर की सूचना पर आरोपी पवन गौली पिता मोहन गौली उम्र- 28 साल निवासी बुधवारी पारा डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव छ.ग द्वारा अपने मकान के कोठा में अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा मौके पर जाकर छापेमारी की गई। आरोपी को पुलिस रेड कार्यवाही की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया।

आरोपी के मकान के कोठा एवं आसपास को चेक करने पर आरोपी के कोठा में 14 पौवा देशी मसाला एवं 20 पौवा देशी प्लेन शराब कुल- 34 पौवा देशी शराब कुल मात्रा- 6.120 बल्क लीटर कीमती- 3000/-रू0 मिला। जिसे जप्त कर फरार आरोपी पवन गौली के विरूद्ध धारा- 34(2) आबकारी एक्ट का कार्यवाही कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा है।

दूसरे प्रकरण में भी मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी खेमलाल कदम निवासी ग्राम मुरमुंदा द्वारा अपने दुकान के पीछे अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा मौके पर जाकर रेड कार्रवाई की गई। आरोपी को पुलिस रेड कार्यवाही की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया। दुकान एवं आसपास को चेक करने पर आरोपी के दुकान के पीछे डस्टबीन में 14 पौवा देशी मसाला एवं 16 पौवा देशी प्लेन शराब कुल- 30 पौवा देषी शराब कुल मात्रा- 5.430 बल्क लीटर कीमती- 2680/-रू0 मिला जिसे जप्त कर फरार आरोपी खेमलाल कदम के विरूद्ध धारा- 34(2) आबकारी एक्ट का कार्यवाही कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा है।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह, सउनि विजय साहू, प्र0आर0- राणा प्रसन्न गजभिये, आर0- चन्द्रषेखर साहू, किषन कुमार चन्द्रा, योगेष साहू, अरूण मनहर, अजय पाटले, चितेष गात्रे, युगेन्द्र देषमुख का सराहनीय कार्य रहा। थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर, नाकाबंदी की कार्यवाही कर एवं होटल/ढाबा चेककर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। अवैध गतिविधि होने पर उसमें वैधानिक कार्यवाही कर लगाम लगाया जा रहा है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें